Tamil Nadu Issue: CM नीतीश से मिला BJP का विधानमंडल, मुख्यमंत्री ने दिया यह आश्वासन

BJP bihar meet
ANI
अंकित सिंह । Mar 3 2023 4:06PM

तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहार के श्रमिकों पर हुए हमले पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा के विधानमंडल दल ने मुख्यमंत्री से मिलकर तमिलनाडु घटना को गंभीरता से लेने की मांग की है।

तमिलनाडु को लेकर बिहार की राजनीति जबरदस्त तरीके से गर्म है। भाजपा पूरे मुद्दे को लगातार उठा रही है और इसकी जांच की मांग कर रही है। इन सब के बीच आज विधानसभा में तेजस्वी यादव और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के पीछे वार-पलटवार का दौर देखा गया। वहीं, भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है और इस मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी है। नीतीश कुमार ने पूरे मुद्दे को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है और कहा है कि इस मामले की जांच के लिए बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu मामले को लेकप बिहार में सरकार बनाम विपक्ष, तेजस्वी बोले- अफवाह फैलाकर राज्यों के बीच झगड़ा कराती है भाजपा

तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहार के श्रमिकों पर हुए हमले पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा के विधानमंडल दल ने मुख्यमंत्री से मिलकर तमिलनाडु घटना को गंभीरता से लेने की मांग की है। हमारी मांग है कि एक सर्वदलीय टीम को वहां भेजें और बिहार के जो श्रमिक तमिलनाडु में हैं उन्हें सुरक्षित लाएं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि 1 टीम कल तमिलनाडु जाएगी और वहां से जो लोग वापस आना चाहते हैं उन्हें लेकर आएगी। 

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu में प्रवासियों पर हमले की खबरों को लेकर Bihar में राजनीतिक बयानबाजी शुरू

तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहार के श्रमिकों पर हुए हमले पर ADG मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा कि तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि जो वीडियो जारी किए गए हैं वो फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बिहार के लोगों से पता करने की कोशिश कर रही है कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है। अब तक ऐसी कोई बात प्रकाश में नहीं आई है। इससे पहले नीतीश ने ट्वीट कर कहा था कि मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है। मैंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़