असम में कोरोना संक्रमण के 3,644 नए मामले सामने आये, अब तक 667 मरीजों ने गंवाई अपनी जान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 29 2020 9:00AM
स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया,‘‘ यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत हो गई। इन सभी के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’
गुवाहाटी। असम में कोरोना वायरस से 12 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 667 हो गई और 3,644 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,73,629 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया,‘‘ यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत हो गई। इन सभी के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, असम पुलिस परीक्षा पेपर लीक की CBI जांच कराने की मांग की
मंत्री ने बताया कि नए मामलों में से 563 मामले कामरूप मेट्रोपोलिटन, गोलाघाट से 284, जोरहाट से 237 और सोनितपुर से 197 मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि असम में कोरोना वायरस के 30,662 मरीजों का इलाज जारी है और 1,42,297 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़