कांग्रेस सांसद ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, असम पुलिस परीक्षा पेपर लीक की CBI जांच कराने की मांग की

gaurav gogoi

कांग्रेस सांसद ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले में हस्तक्षेप करें और सीबीआई जांच का आदेश दें ताकि हमारी प्रशासनिक सेवाएं भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकें और गंभीर अभ्यर्थी भविष्य में इस प्रकार की साजिशों का शिकार न हों।”

गुवाहाटी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को सोमवार को पत्र लिखकर असम पुलिस परीक्षा पेपर लीक के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने आरोप लगाया कि असम सरकार “दोषियों को बचाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।” उन्होंने इस मुद्दे पर शाह से तत्काल जवाब देने का आग्रह किया है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की मोदी सरकार को नसीहत, कहा- साइबर क्षेत्र में चीन से निपटने के लिए तेज करें प्रयास

कांग्रेस सांसद ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले में हस्तक्षेप करें और सीबीआई जांच का आदेश दें ताकि हमारी प्रशासनिक सेवाएं भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकें और गंभीर अभ्यर्थी भविष्य में इस प्रकार की साजिशों का शिकार न हों।” गोगोई ने कहा कि परीक्षा रद्द करने से “भ्रष्टाचार समाप्त करने के प्रति राज्य सरकार की अक्षमता का पता चलता है।” उन्होंने कहा कि दोषियों को बचाकर सरकार प्रशासनिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़