उत्तराखंड में कोरोना के 298 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 8552 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 6 2020 8:35PM
उधमसिंह नगर में 56, हरिद्वार में 38, उत्तरकाशी में 34, पौडी में 33, टिहरी में 30, बागेश्वर में 21 मामले मिले हैं। प्रदेश में अब तक कुल 5427 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2989 मरीजों का उपचार चल रहा है।
देहरादून। उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 298 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8552 हो गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 68 नए मामले देहरादून जिले में मिले हैं।
उधमसिंह नगर में 56, हरिद्वार में 38, उत्तरकाशी में 34, पौडी में 33, टिहरी में 30, बागेश्वर में 21 मामले मिले हैं। प्रदेश में अब तक कुल 5427 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2989 मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में कोविड 19 से 98 मरीजों की मौत हो चुकी और 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।298 new #COVID19 cases & 194 recoveries reported in Uttarakhand today. Total number of cases in the state is now at 8,552, including 5,427 recoveries, 2,989 active cases & 98 deaths: State Health Department pic.twitter.com/ryjItMXmr3
— ANI (@ANI) August 6, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़