कोरोना से पीड़ित दो साल के बच्चे को जन्मदिन पर अस्पताल में मिला ‘सरप्राइज'

birthday cake

मीडिया से बातचीत करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि जब यह मालूम चला कि शनिवार को बच्चे का जन्मदिन है तो अस्पताल के कर्मचारी उसके लिए तोहफे के तौर पर टोफियां, चॉकलेट और कपड़े लेकर आए।

चंडीगढ़। पंजाब के नवांशहर सिविल अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित एक बच्चा जब शनिवार को दो साल का हुआ तो उसे अस्पताल के कर्मियों ने ‘‘सरप्राइज गिफ्ट’’ दिया। अधिकारियों ने यहां बताया कि बच्चे की मां भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। दोनों का अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: जनता को राहत के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे Yogi, विधायकों से की 1-1 करोड़ देने की अपील

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि जब यह मालूम चला कि शनिवार को बच्चे का जन्मदिन है तो अस्पताल के कर्मचारी उसके लिए तोहफे के तौर पर टोफियां, चॉकलेट और कपड़े लेकर आए। सिंह ने बताया कि अस्पताल कर्मी उसके लिए केक लाना चाहते थे लेकिन कर्फ्यू के कारण केक मिल नहीं सका। बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए नवांशहर निवासी 70 वर्षीय दादा की मौत हो चुकी है। उनके परिवार के कम से कम 14 सदस्य इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़