मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग में दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, कोई हताहत नहीं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 6 2021 11:14AM
महाराष्ट्र में राजमार्ग पर दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद आग लगी।एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकल कर्मी और पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पालघर(महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बुधवार तड़के दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। मीरा-भायंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के 3.30 बजे वसई तालुका के सकवर गांव में विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर हो गई और इसके बाद उनमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकल कर्मी और पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों की खैर नहीं, 87 पर अपराधिक प्रकरण दर्ज और 15 पर रासुका की कार्यवाही
उन्होंने बताया कि जले हुए वाहनों को सड़क से हटाया गया और राजमार्ग पर यातायात शुरू किया गया। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रकों में क्या सामान था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़