JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल

JPC
@SanjayAzadSln/ ANI
अभिनय आकाश । Jan 8 2025 7:44PM

बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने के लिए आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की संख्या पर सवाल उठाया। कांग्रेस सांसद ने सवाल किया कि क्या एक साथ चुनाव आर्थिक रूप से व्यवहार्य होगा और एक बार में मतदान के लिए कितनी ईवीएम की आवश्यकता होगी। न्यूज18 के मुताबिक, प्रियंका ने दावा किया कि सरकार द्वारा बताए गए खर्च के आंकड़े 2004 में पहली बार ईवीएम लागू होने से पहले के हैं।

'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर दो विधेयकों की जांच के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति ने बुधवार को अपनी पहली बैठक की। जहां भाजपा सांसदों ने विधेयकों को देश के लिए जरूरी बताया, वहीं विपक्षी सदस्यों ने विधेयकों की आलोचना करते हुए दावा किया कि ये राज्यों के अधिकारों का उल्लंघन करेंगे। पहली बैठक के दौरान कानून मंत्रालय के अधिकारियों ने समिति के सदस्यों को राम नाथ कोविंद समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने कथित तौर पर सदस्यों को प्रस्तावित विधेयकों के प्रावधानों के बारे में भी बताया। 

इसे भी पढ़ें: One Nation one Election: एक देश, एक चुनाव पर बनी JPC की बैठक आज, दो विधेयकों पर विचार करेगी संयुक्त संसदीय समिति

कितनी ईवीएम की जरूरत होगी? 

बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने के लिए आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की संख्या पर सवाल उठाया। कांग्रेस सांसद ने सवाल किया कि क्या एक साथ चुनाव आर्थिक रूप से व्यवहार्य होगा और एक बार में मतदान के लिए कितनी ईवीएम की आवश्यकता होगी। न्यूज18 के मुताबिक, प्रियंका ने दावा किया कि सरकार द्वारा बताए गए खर्च के आंकड़े 2004 में पहली बार ईवीएम लागू होने से पहले के हैं।

जेपीसी सदस्यों को सौंपा गया बड़ा सूटकेस

बैठक के बाद समिति के सदस्यों को एक बड़े सूटकेस में 18,000 पन्नों से अधिक दस्तावेज़ सौंपे गए। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सूटकेस के साथ एक तस्वीर शेयर की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़