विराट कोहली पर बयान देना नाना पाटेकर को पड़ा भारी, फैंस ने लिए मजे, वायरल हो रहे मीम्स
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर ने भारतीय बल्लेबाज पर बयान देते हुए कहा था कि अगर कोहली जल्दी आउट हो जाते हैं तो उन्हें खाना खाने का मन नहीं करता है। वहीं नाना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर मजे ले रहे हैं। साथही कई मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।
विराट कोहली हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉपी में खराब फॉर्म में दिखे थे। सीरीज के पहले टेस्ट में कोहली के बल्ले से शतक निकला था इसके बाद के बाकी चारों मैचों में कोहली बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर ने भारतीय बल्लेबाज पर बयान देते हुए कहा था कि अगर कोहली जल्दी आउट हो जाते हैं तो उन्हें खाना खाने का मन नहीं करता है।
वहीं नाना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर मजे ले रहे हैं। साथही कई मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाप पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की 9 पारियों में कोहली ने कुल 190 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा था। इस हिसाब से कोहली 9 में से 8 पारियों में जल्दी आउट होकर पवेलियन लौटे थे।
अब कोहली का जल्दी आउट होने को फैंस नाना पाटेकर के बयान से जोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस कई तरह के मीम्स शेयर करते हुए दिख रहे हैं।
Nana Patekar to virat kohli #BGT2025 pic.twitter.com/TJgpf5dEdP
अन्य न्यूज़