ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,470 नए मामले, 12 और मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2020 1:08PM
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सभी 30 जिलों में सामने आए संक्रमण के नए मामलों में से 853, विभिन्न पृथक-वास केंद्रों के थे और बाकी स्थानीय तौर पर संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के थे।
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,470 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,90,116 हो गई और मृतकों की संख्या 1,320 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सभी 30 जिलों में सामने आए संक्रमण के नए मामलों में से 853, विभिन्न पृथक-वास केंद्रों के थे और बाकी स्थानीय तौर पर संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के थे।
अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में सर्वाधिक 170 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि कटक में 126 और सुंदरगढ़ में 112 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, “अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के 12 मरीजों की दुखद मौत हो गई है।” ओडिशा में अभी कोविड-19 के 14,905 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 2,73,838 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण की दर 6.37 प्रतिशत है।2.A 55-year-old male of Keonjhar district who was also suffering from Diabetes Mellitus.
— H & FW Dept Odisha (@HFWOdisha) October 31, 2020
3.A 50-year-old male of Jharsuguda district.
4.A 72-year-old female of Puri district who was also suffering from Carcinoma Ovary.
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़