हाय-हाय यह टमाटर (व्यंग्य)
पत्नी के सवालों के सामने पति बिफर पड़ा। कहने लगा, उन्हें लड़की बहुत पसंद आई, लेकिन दहेज में ऐसा कुछ माँग लिया है जो कि हमारी हैसियत से बाहर है। पत्नी ने आश्चर्य से पूछा, “अरे! ऐसा क्या माँग लिया?” पति ने धीरे से कहा, “’टमाटर”।
पत्नी ने पूछा, क्यों जी इतना मुँह लटकाए क्यों आए हो? क्या हुआ लड़कों वालों ने क्या कहा? क्या उन्हें अपनी लड़की पसंद आई? बताओ भी इतने चुपचाप क्यों बैठे हो? कहीं उन्होंने ढेर सारा सोना-चाँदी तो नहीं माँग लिया? उन्होंने कहीं कुछ ऊँच-नीच तो नहीं कर दी? बताओ भी। मेरा जी घबरा रहा है। कुछ कहते क्यों नहीं?
पत्नी के सवालों के सामने पति बिफर पड़ा। कहने लगा, उन्हें लड़की बहुत पसंद आई, लेकिन दहेज में ऐसा कुछ माँग लिया है जो कि हमारी हैसियत से बाहर है। पत्नी ने आश्चर्य से पूछा, “अरे! ऐसा क्या माँग लिया?” पति ने धीरे से कहा, “’टमाटर”। आप भी बड़े अजीब आदमी हो। टमाटर के नाम से इतना कोई डरता है भला? दे देंगे। इसमें कौनसी बड़ी बात है।
इसे भी पढ़ें: जब विदेश में जाए......गाय (व्यंग्य)
पति ने कहा, “दे देंगे? कैसे देंगे? पता भी है शादी के सामान में क्या-क्या माँगा है? सुनोगी तो कान फटे के फटे रह जायेंगे। उन्होंने दहेज के रूप में छोटे से छोटा सामान भी सोच-समझकर माँगा है। उन्होंने टमाटर से भरी तांबे की थाली, टमाटर से भरा डंका जैसा आइटम, टमाटर से भरी स्टील की टंकी, टमाटर से भरा भगोना, टमाटर के रस से भरे बोतल, टमाटर का रस छानने के लिए छननी, टमाटर पकाने के लिए कुक्कर, टमाटर से भरे प्लेट, तश्तरी, तांबे का लोटा, तवा, तसले, डिब्बा, गिलास, कड़ाही, कटोरा, लोटा, टमाटर कूटने के लिए ओखली, टमाटर पकाने के लिए गैस का चूल्हा माँगा है। इलेक्ट्रानिक सामान में टमाटर से भरा मिक्सर ग्राइंडर, टमाटर से सजा फ्रिज, टमाटर पैटर्न वाला पंखा, टमाटर की महक फैलाता एयर कूलर, टमाटर के वीडियो दिखाता टीवी, मोबाइल, ऑई पॉड, टमाटर के दाग धोने के लिए वाशिंग मशीन,इस्त्री टमाटर की सब्जी को ठंडा करने के लिए एयर कंडीशनर, टमाटर का सूप बनाने के लिए जूसर ब्लेंडर, टमाटर के चटपटे आइटम बनाने के लिए माइक्रोवेव ओवन, टमाटर पैटर्न वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, गहनों के रूप में टमाटर खरीद सकने जितने पायल, झुमका, कुंडल, सोने की घडी, अंगूठी, कंगन, सोने का हार, नथुनी माँगा है। इतना ही नहीं टमाटर ढोने के लिए चार चक्का गाड़ी माँगी है। फर्नीचर में तकिया, गद्दा, बीन बैग, स्टूल, दिवान, पलंग, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, बेड, सोफ़ा, टेबल, कुर्सी इसलिए माँगा है कि टमाटर कमाने के चक्कर में आदमी इतनी मेहनत करेगा कि आखिरकार उसे यही फर्नीचर तोड़ना पड़ेगा। कुल मिलाकर दहेज में केवल टमाटर माँगा है।
पत्नी यह सुनकर चकराकर गिर गई।
- डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा ‘उरतृप्त’,
(हिंदी अकादमी, मुंबई से सम्मानित नवयुवा व्यंग्यकार)
अन्य न्यूज़