World War के करीब है दुनिया, हालात संभाल नहीं पाएंगी, कमला हैरिस की ट्रंप ने जमकर की आलोचना

Trump
ANI
अभिनय आकाश । Aug 9 2024 5:33PM

ट्रम्प ने प्रेस के कई सवालों के जवाब दिए लेकिन 2020 के चुनाव के नतीजे सहित कई विषयों को लेकर किए गए सवाल को टाल गए।ट्रम्प ने नस्लवादी बयानबाजी जारी रखते हुए आगे कहा कि अमेरिका की हालत खराब है।

पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी कमला हैरिस और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार टिम वाल्ज पर जमकर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा कि हम विश्व युद्ध के करीब हैं और ये लोग परिस्थिति संभालने लायक नहीं हैं। गवर्नर टिम वाल्ज़ को हैरिस द्वारा उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद ये उनकी पहली सार्वजनिक प्रेस ब्रीफिंग थी। ट्रंप ने घोषणा की कि वह हैरिस के खिलाफ एबीसी न्यूज की 10 सितंबर की बहस के लिए सहमत हैं। मार-ए-लागो में एक घंटे से अधिक समय तक चले संवाददाता सम्मेलन के दौरान ट्रम्प ने वाल्ज़ का नाम लिए बिना उन्हें भी निशाने पर लिया। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप और हैरिस 10 सितंबर को राष्ट्रपति पद की चुनावी बहस में भाग लेने पर सहमत: एबीसी

ट्रम्प ने प्रेस के कई सवालों के जवाब दिए लेकिन 2020 के चुनाव के नतीजे सहित कई विषयों को लेकर किए गए सवाल को टाल गए।ट्रम्प ने नस्लवादी बयानबाजी जारी रखते हुए आगे कहा कि अमेरिका की हालत खराब है। ट्रंप ने कहा कि दुनिया विश्वयुद्ध के करीब है और यहां ऐसे लोग हैं जो इन हालात में कुछ नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस को राष्ट्रपति उम्मदीवार बनने के लिए वोट तक नहीं मिला और वो चुनाव लड़ रहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: Tim Walz को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पहली बार ट्रंप बोलेंगे, फ्लोरिडा में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

10 सितंबर को चुनावी बहस 

अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने 10 सितंबर को चुनावी बहस के लिए सहमति व्यक्त की है, जिसमें दोनों उम्मीदवारों का आमना-सामना होगा। अमेरिकी व्यापारिक टेलीविजन प्रसारण नेटवर्क ‘अमेरिकन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी’ (एबीसी) ने यह जानकारी दी। इस घोषणा से कुछ देर पहले ही ट्रंप ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्होंने तीन टेलीविजन नेटवर्क के समक्ष राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत तीन बहसों का प्रस्ताव रखा है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़