ब्रिटेन में 684 मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंचा

britain

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों एवं जान गंवाने वालों के बारे में रोजना डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रीफ की अगुवाई करने वाले ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शेप्प्स ने कहा कि इसबात के अंतिरम संकेत हैं कि ब्रिटेन इस घातक वायरस को फैलने से रोकने की दिशा में प्रगति कर रहा है।

लंदन। ब्रिटेन में शुक्रवार को अस्पतालों में 684 मरीजों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,506 हो गयी। मृतकों की यह संख्या बृहस्पतिवार के 18,738 के आंकड़े से 768 अधिक है। इसमें 84 की जो अंतर है वह वेल्स के एक स्वास्थ्य बोर्ड द्वारा रिपोर्ट नहीं की गयी मौत का आंकड़ा है।

इसे भी पढ़ें: क्या लास्ट स्टेज में है किम जोंग उन की जिंदगी, तानशाही का वारिस कौन?

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों एवं जान गंवाने वालों के बारे में रोजना डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रीफ की अगुवाई करने वाले ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शेप्प्स ने कहा कि इसबात के अंतिरम संकेत हैं कि ब्रिटेन इस घातक वायरस को फैलने से रोकने की दिशा में प्रगति कर रहा है क्योंकि अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या में गिरावट आ रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़