Eastern Washington में जंगल में आग से एक की मौत, 185 ढांचे क्षतिग्रस्त

fire jungle
प्रतिरूप फोटो
Pixabey

स्पोकेन काउंटी से लगभग 24 किलोमीटर दूर मेडिकल लेक शहर के पश्चिमी छोर पर शुक्रवार दोपहर आग की लपटें उठनी शुरू हुईं थीं। इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और शनिवार को यह लगभग 38 वर्ग किलोमीटर में फैल गई। काफी मकान और अन्य संरचनाएं आग से तबाह हो गईं।

मेडिकल लेक। पूर्वी वाशिंगटन में हवा से भड़की जंगल की आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 185 ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आग के करण एक प्रमुख राजमार्ग बंद करना पड़ा है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्राकृतिक संसाधन विभाग की प्रवक्ता इसाबेल होयगार्ड ने बताया कि स्पोकेन काउंटी से लगभग 24 किलोमीटर दूर मेडिकल लेक शहर के पश्चिमी छोर पर शुक्रवार दोपहर आग की लपटें उठनी शुरू हुईं थीं।

इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और शनिवार को यह लगभग 38 वर्ग किलोमीटर में फैल गई। काफी मकान और अन्य संरचनाएं आग से तबाह हो गईं। होयगार्ड ने बताया कि तेज हवाओं के कारण आग और फैल सकती है इसीलिएलोगों को सुरक्षित निकालने के आदेश दिए जा चुके हैं। आग के कारण राजमार्ग ‘इंटरस्टेट 90’ को बंद करना पड़ा है।

परिवहन विभाग ने अपने वेबपेज पर कहा, ‘‘राजमार्ग के दोनों तरफ आग की लपटें उठ रही हैं।’’ होयगार्ड ने बताया कि अभी तक आग के कारण एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी जारी नहीं की गई है। शहर से सुरक्षित निकाले गए लोगों को रातभर एक हाईस्कूल में आश्रय दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़