ट्रंप की शपथ से पहले America के NSA ने भारत का आकर क्या कहा ऐसा, PM मोदी बोल उठे- वैश्विक भलाई के लाभ के लिए...

NSA
ANI
अभिनय आकाश । Jan 7 2025 12:12PM

अमेरिकी एनएसए ने भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु सहयोग में बाधाओं को दूर करने के लिए अमेरिका की ओर से जरूरी कदम उठाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, बाइडन प्रशासन ने तय किया है कि अगला बड़ा कदम उठाने का समय आ गया है। जरूरी कागजी कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिससे अमेरिका की प्रतिबंधित लिस्ट में शामिल भारतीय संस्थाओं को अमेरिका के प्राइवेट प्लेयर्स, वैज्ञानिकों और टेक्नोलॉजिस्ट के साथ सहयोग करने में सक्षम बनाया जा सकेगा।

संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने भारतीय पक्ष को मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था के तहत मिसाइल निर्यात नियंत्रण नीतियों के अपडेट के बारे में जानकारी दी। भारतीय के साथ उनकी बैठक के अमेरिकी रीडआउट के अनुसार अजीत डोभाल के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि भारत के साथ वाणिज्यिक अंतरिक्ष सहयोग को बढ़ावा देगा। रीडआउट में कहा गया है कि सुलिवन ने शांतिपूर्ण परमाणु सहयोग के लिए साझा प्रतिबद्धता वाले रणनीतिक साझेदार और देशों के रूप में अमेरिका और भारत की प्रगति को प्रतिबिंबित किया है और आगे भी करते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: असैन्य परमाणु सहयोग में बाधाओं को दूर करने के लिए अमेरिका उठा रहा है कदम, भारत दौरे पर आए NSA सुलिवन का बड़ा बयान

अमेरिकी एनएसए ने भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु सहयोग में बाधाओं को दूर करने के लिए अमेरिका की ओर से जरूरी कदम उठाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, बाइडन प्रशासन ने तय किया है कि अगला बड़ा कदम उठाने का समय आ गया है। जरूरी कागजी कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिससे अमेरिका की प्रतिबंधित लिस्ट में शामिल भारतीय संस्थाओं को अमेरिका के प्राइवेट प्लेयर्स, वैज्ञानिकों और टेक्नोलॉजिस्ट के साथ सहयोग करने में सक्षम बनाया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें: NSA सुलिवन से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर, भारत-अमेरिका के साझेदारी को और मजबूत करने पर हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात के बाद कहा कि भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी ने प्रौद्योगिकी और रक्षा के क्षेत्रों सहित नई ऊंचाइयों को छुआ है। मोदी ने एक्स पर कहा, हम अपने लोगों और वैश्विक भलाई के लाभ के लिए अपने दोनों लोकतंत्रों के बीच संबंधों में इस गति को और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़