WhatsApp पोल फीचर में यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो भी कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें कब होगा जारी?

 WhatsApp
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 10 2025 7:58PM

अब WhatsApp फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की नई रिपोर्ट में पता चला है कि एंड्रॉइड वर्जन 2.25.1.17 के लिए वॉट्सऐप बीटी अपडेट यूजर्स के लिए एक नई कैपेसिटी प्रदान कर रहा है। यूजर्स चैनल के अंदर पोल ऑप्शन में फोटो लगा पाएंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स सर्वे का जवाब देते हुए सिर्फ लिख ही नहीं बल्कि फोटो का इस्तेमाल भी कर पाएंगे।

WhatsApp ने पहली बार 2022 में पोल फीचर पेश किया था। तब से अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसे लगातार अपडेट किया है। अब WhatsApp फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की नई रिपोर्ट में पता चला है कि एंड्रॉइड वर्जन 2.25.1.17 के लिए वॉट्सऐप बीटी अपडेट यूजर्स के लिए एक नई कैपेसिटी प्रदान कर रहा है। यूजर्स चैनल के अंदर पोल ऑप्शन में फोटो लगा पाएंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स सर्वे का जवाब देते हुए सिर्फ लिख ही नहीं बल्कि फोटो का इस्तेमाल भी कर पाएंगे। 

रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर आगामी अपडेट में जारी होने की उम्मीद है और वर्तमान में बीटा का हिस्सा है। ये यूजर्स को पोल में फोटो का चयन करने और अटैच करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि यूजर्स प्रत्येक पोल ऑप्शन के लिए एक खास फोटो यूज कर पाएंगे। 

WABetaInfo का कहना है कि ये उन कंडीशन में खासतौर पर जरूरी हो सकता है जहां टेक्स्ट डिटेल पूरी नहीं हो सकता है। एक विजुअल कंटेक्ट ज्यादा फायदेमंद होगा। जैसे कि अगर को वॉट्सऐप चैनल आर्ट, डिजाइन या फूड पर बेस्ड है तो पोल ऑप्शन के तौर पर फोटो रखना बेहतर होगा। यहीं पर ये फीचर काम सबसे ज्यादा आता है। 

हालांकि, इसमें अभई भी कुछ सीमाएं हैं। उदाहरण के लिए एक बार जब एक फोटो एक पोल ऑप्शन से जुड़ा होता है तो अन्य पोल ऑप्शन में भी फोटो शामिल होनी चाहिए और टेक्स्ट नहीं हो सकता है। साथ ही अभी के लिए ये फीचर सिर्फ चैनल के लिए उपलब्ध होगा और इसे ग्रुप चैट औऱ पर्सनल चैट तक आने में कुछ समय लग सकता है। 

फिलहाल, WABetaInfo के अनुसार इस फीचक पर अभी भी काम चल रहा है। सिर्फ भविष्य के अपडेट में ही उपलब्ध होगा। इसकी कोई मौजूदा रिलीज टाइमलाइन नहीं है, इसलिए यूजर्स को इसके ऑफिशियल लॉन्च का इतंजार करना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़