सुधर जाओ नहीं तो सुधार देंगे...इजरायल की हूती को लास्ट वार्निंग, हमास, हिजबुल्लाह और सीरिया की तरह होगा अंजाम

Israel
अभिनय आकाश । Dec 31 2024 11:50AM

पिछले हफ्ते यमन में हूती से जुड़े कई ठिकानों पर इजरायली हमलों की रूस ने तीखी आलोचना की, जिसने हमलों की असंगततापूर्ण निंदा की। हालाँकि, इज़राइल अपने नागरिकों और बुनियादी ढांचे की रक्षा करने के अपने अधिकार को बरकरार रखता है।

इजराइल के संयुक्त राष्ट्र के राजदूत डैनी डैनन ने यमन के ईरान समर्थित हूतीआतंकवादियों को इजराइल पर मिसाइल हमले बंद करने के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनका हश्र भी हमास, हिजबुल्ला और सीरिया के बशर अल असद जैसा होगा। उन्होंने ईरान सहित मध्य पूर्व में किसी भी टारगेट को इज़राइल की पहुंच से दूर नहीं बताया। इसके साथ ही कहा कि ईरानी प्रॉक्सी द्वारा हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डैनन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि यह कोई खतरा नहीं है। यह एक वादा है। आपका भी वही हश्र होगा जो उन लोगों का हुआ जो हमें नष्ट करना चाहते थे। उनकी टिप्पणियाँ हाल ही में गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता में शुरू किए गए हूती ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद आई हैं। 

इसे भी पढ़ें: Benjamin Netanyahu हुए अस्पताल में भर्ती, इन्हें मिली जिम्मेदारी

पिछले हफ्ते यमन में हूती से जुड़े कई ठिकानों पर इजरायली हमलों की रूस ने तीखी आलोचना की, जिसने हमलों की असंगततापूर्ण निंदा की। हालाँकि, इज़राइल अपने नागरिकों और बुनियादी ढांचे की रक्षा करने के अपने अधिकार को बरकरार रखता है। यमन में हूती विद्रोहियों ने कहा कि इजराइली हवाई हमलों में विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना और बंदरगाह शहर होदेदा को निशाना बनाया। हूती विद्रोहियों द्वारा लगातार इजराइल पर हमले के कुछ दिनों बाद इजराइल ने ये हमले किये। इजराइली सेना ने कहा कि उसने सना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और होदेदा, अल-सलिफ और रास कांतिब के बंदरगाहों के साथ-साथ बिजली केंद्रों पर हूती विद्रोहियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ठिकानों को निशाना बनाया। 

इसे भी पढ़ें: दोस्त हो तो अमेरिका जैसा, हूतियों ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से बोला हमला, THAAD ने हवा में ही कर दिया धुंआ-धुंआ

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक भाषण में कहा था कि हूती भी वही सबक सीखेंगे, जो हमास, हिजबुल्ला, असद सरकार और अन्य लोगों ने सीखा है। उनकी सरकार ने कहा कि नेतन्याहू ने सैन्य नेताओं के साथ मिलकर ताजा हमलों पर नजर रखी। ईरान समर्थित हूती समाचार मंच ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में हमलों की सूचना दी लेकिन तत्काल कोई विवरण नहीं दिया। अमेरिकी सेना ने हाल के दिनों में यमन में हूती विद्रोहियों को भी निशाना बनाया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़