नोएडा में एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट कर नकदी लूटने का मामला दर्ज कराया
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रमोद राऊत का आरोप है कि अर्पिता के परिचितों सेनापति नायक, बनमली नायक और राजू नायक ने उनके साथ मारपीट करके उससे नकदी और सोने की चेन लूट ली।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू और उसके पिता समेत चार लोगों पर मारपीट कर नकदी लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्रमोद राऊत नामक व्यक्ति की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को राऊत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके छोटे बेटे समीर राऊत की पत्नी अर्पिता नायक ने उनकी पत्नी को गला दबाकर मारने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार उनकी पुत्रवधू ने उनसे धनराशि की भी मांग की और पैसे नहीं दिये जाने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रमोद राऊत का आरोप है कि अर्पिता के परिचितों सेनापति नायक, बनमली नायक और राजू नायक ने उनके साथ मारपीट करके उससे नकदी और सोने की चेन लूट ली। उन्होंने बताया कि इन चारों लोगों के खिलाफ लूटपाट, हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्य न्यूज़