उपराष्ट्रपति वेंस, NSA वाल्ट्ज...भारत के साथ मिलकर क्या खिचड़ी पका रहा है अमेरिका? सोच में पड़ चीन और पाकिस्तान

Waltz
ANI
अभिनय आकाश । Apr 12 2025 12:15PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वेंस और उनके परिवार के साथ भोजन करने की उम्मीद है, हालांकि यह यात्रा काफी हद तक व्यक्तिगत है। अपने प्रवास के दौरान उनका आगरा और जयपुर जाने का कार्यक्रम है। इस बीच, एनएसए माइक वाल्ट्ज भी अनंत केंद्र द्वारा आयोजित भारत-अमेरिका फोरम में भाग लेने के लिए लगभग उसी समय भारत आने वाले हैं।

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद टैरिफ रूपी हथियार ने इस वक्त दुनियाभर में हाहाकार मचाया हुआ है। अमेरिका के लिए इस वक्त चीन दुश्मन नं 1 के रूप में उभर कर सामने आया है। चीन के ऊपर अमेरिका ने 145 % टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप के ताबड़तोड़ फैसले से दुनिया में ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका गहरा गई है। लेकिन इन सब के बीच भारत को लेकर अमेरिका का अलग ही रुख देखने को मिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अब तक तीन बार अलग अलग मंचों से भारत और प्रधानमंत्री मोदी के तारीफें के पुल बांध चुके हैं। 90 दिन वाले टैरिफ होल्ड वाली लिस्ट में भारत भी है। तमाम घटनाक्रमों के बीच ट्रंप के दो सबसे करीबी भारत के दौरे पर आने वाले हैं। जिसके बाद से इसको लेकर चर्चा तेज हो चली है कि आखिर भारत के साथ मिलकर अमेरका कौन सी खिचड़ी पका रहा है। इस खबर ने पड़ोस के दो मुल्कों चीन और पाकिस्तान के कान भी खड़े कर दिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Trump के टैरिफ से घबराया चीन पहुंचा 3 देशों के दरवाजे पर, भारत भी आएंगे जिनपिंग?

इस महीने के अंत में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज की अलग-अलग यात्राओं की तैयारी चल रही है। सूत्रों से संकेत मिल रहा है कि दोनों यात्राएं 21 से 25 अप्रैल के बीच होने की संभावना है। यदि पुष्टि हो जाती है, तो यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए चल रहे प्रयासों के साथ मेल खाएगी। उप राष्ट्रपति वेंस अपनी पत्नी के परिवार के साथ समय बिताने के लिए निजी यात्रा पर जाने से पहले आधिकारिक बैठकें करेंगे। भारतीय मूल की उषा वेंस के भारत में रिश्तेदार हैं। हालाँकि वेंस ने पहले टैरिफ पर मजबूत रुख अपनाया है, लेकिन भारत को उम्मीद है कि वे चल रही व्यापार वार्ता में शेष बाधाओं को कम करने में मदद करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत बना Apple का मददगार, बचाए 5000 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वेंस और उनके परिवार के साथ भोजन करने की उम्मीद है, हालांकि यह यात्रा काफी हद तक व्यक्तिगत है। अपने प्रवास के दौरान उनका आगरा और जयपुर जाने का कार्यक्रम है। इस बीच, एनएसए माइक वाल्ट्ज भी अनंत केंद्र द्वारा आयोजित भारत-अमेरिका फोरम में भाग लेने के लिए लगभग उसी समय भारत आने वाले हैं। वह भारतीय एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। वाल्ट्ज की यात्रा महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी पर बातचीत के एक नए दौर की शुरुआत है। पहले इसे iCET के नाम से जाना जाता था, अब इसे ट्रम्प प्रशासन के तहत TRUST के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है। अजीत डोभाल के साथ उनकी चर्चा में प्रमुख प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: 145%... चीन झुकेगा नहीं, ट्रंप रुकेंगे नहीं, दोनों देशों में हुआ घमासान तो भारत को होगा बड़ा नुकसान?

वेंस और वाल्ट्ज दोनों दिल्ली में औपचारिक और ट्रैक-II वार्ता में भी भाग लेंगे, जिसका उद्देश्य भारत-अमेरिका संबंधों को गहरा करना है। इसके अतिरिक्त, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के आने वाले महीनों में भारत आने की उम्मीद है। उनकी यात्रा क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रत्याशित यात्रा से पहले होगी, जिसकी मेजबानी भारत करने वाला है। शिखर सम्मेलन की तारीखें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के आम चुनाव के बाद तय की जाएंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़