अमेरिकी चुनाव में फिर दखल दे रहा रूस, खुफिया अधिकारियों ने किया आगाह

us election

अमेरिका ने कहा, 2020 राष्ट्रपति चुनाव में रूस हस्तक्षेप कर सकता है।मेमो में कहा है कि कैसे ट्रंप प्रशासन के अधिकारी अमेरिकी चुनाव में रूस की ओर से भविष्य में किए जाने वाले हस्तक्षेप को लेकर लगातार आगाह करते रहे हैं,जबकि ट्रंप 2016 में डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन पर मिली अपनी जीत में क्रेमलिन की संलिप्तता से इनकार करते रहे हैं।

वाशिंगटन।अमेरिका में गृह सुरक्षा मंत्रालय और एफबीआई ने राज्यों को इस साल की शुरुआत में आगाह किया था कि रूस 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशियों और उनके चुनाव प्रचार अभियान को चोरी-छिपे सलाह देकर चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर सकता है। संवाद समिति एपी को मिले दस्तावेजों (मेमो) से यह जानकारी सामने आई है। तीन फरवरी के इस दस्तावेज में उन युक्तियों का ब्योरा नहीं दिया गया है जिनका प्रयोग अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार रूस इस साल के चुनाव में हस्तक्षेप के लिए कर सकता है। इनमें प्रत्याशियों और चुनाव अभियान को गोपनीय सलाह देना भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खतरे के बीच अमेरिका में सीनेट का सत्र शुरू

इसमें कहा गया कि अधिकारियों ने, “अमेरिका के खिलाफ रूस के इस प्रयास पर पहले गौर नहीं किया” लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी एक शक्तिशाली कारोबारी के लिए काम करने वाले राजनीतिक रणनीतिकार कई अफ्रीकी देशों में राजनीतिक प्रचार अभियान में शामिल रहे हैं। ज्ञापन में रेखांकित किया गया है कि कैसे ट्रंप प्रशासन के अधिकारी अमेरिकी चुनाव में रूस की ओर से भविष्य में किए जाने वाले हस्तक्षेप को लेकर लगातार आगाह करते रहे हैं, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 में डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन पर मिली अपनी जीत में क्रेमलिन की संलिप्तता से इनकार करते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प ने भारतीय-अमेरिकी को IBRD में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया नामित

चूंकि यह मेमो कोरोना वायरस प्रकोप से पहले तैयार किया गया था इसलिए इसमें उन बातों का जिक्र नहीं है कि वैश्विक महामारी उन युक्तियों को कैसे प्रभावित कर सकती है जिनका प्रयोग रूस चुनाव में हस्तक्षेप के लिए कर सकता है। गृह सुरक्षा मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने सोमवार को इसपर तत्काल टिप्पणी नहीं की और एफबीआई की प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से ही इनकार कर दिया। “2020 के अमेरिकी चुनाव से पहले रूस की संभावित युक्तियां” शीर्षक वाले इस दस्तावेज में किसी विशेष प्रत्याशी या अभियान का जिक्र नहीं है जिसको रूस मदद देने की कोशिश कर सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़