ट्रम्प ने भारतीय-अमेरिकी को IBRD में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया नामित

trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय-अमेरिकी को आईबीआरडी में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया नामित है।अशोक माइकल पिंटोको सोमवार को आईबीआरडी में अमेरिकी वैकल्पिक कार्यकारी निदेशक के पद के लिए नामित किया गया। उन्हें दो वर्ष के लिए इस पद पर नामित किया गया है।

वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय मूल के अमेरिकी अशोक माइकल पिंटो को अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (आईबीआरडी) में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित किया है। पिंटो को सोमवार को आईबीआरडी में अमेरिकी वैकल्पिक कार्यकारी निदेशक के पद के लिए नामित किया गया। उन्हें दो वर्ष के लिए इस पद पर नामित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: US में भारत का बढ़ा गौरव, भारतीय मूल की अमेरिकी अधिवक्ता को संघीय अदालत का जज नामित किया गया

सीनेट के उनके नाम पर मुहर लगाने के बाद पिंटो एरिक बेथल की जगह लेंगे। एरिक इस पद से इस्तीफा दे चुके हैं। पिंटो अभी अमेरिकी वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के अवर सचिव के सलाहकार हैं। उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से बीए और यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय कॉलेज ऑफ लॉ से भी पढ़ाई की है। ट्रम्प ने नौ अप्रैल को ही पिंटो को नामित करने की इच्छा जाहिर कर दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़