अमेरिकी अधिकारियों ने फिलाडेल्फिया के एक जहाज से 16 टन कोकीन जब्त की
ईस्टर्न डिस्ट्रिक ऑफ फिलाडेल्फिया में अमेरिकी वकील विलियम मैक्स्वैन ने ट्वीट किया कि यह अमेरिका के इतिहास में जब्त की गई मादक पदार्थों की सबसे बड़ी खेप है।
न्यूयॉर्क। अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि फिलाडेल्फिया में एक जहाज से उन्होंने करीब 16 टन कोकीन जब्त की है। इस मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक अरब अमेरिकी डॉलर आंकी गई है। ईस्टर्न डिस्ट्रिक ऑफ फिलाडेल्फिया में अमेरिकी वकील विलियम मैक्स्वैन ने ट्वीट किया कि यह अमेरिका के इतिहास में जब्त की गई मादक पदार्थों की सबसे बड़ी खेप है।
*BREAKING NEWS* Federal authorities have seized approximately 16.5 TONS of cocaine from a large ship at the Packer Marine Terminal in Philadelphia. This is the largest drug seizure in the history of the Eastern District of Pennsylvania. @ICEgov @CBPMidAtlantic @PhillyPolice @USCG
— U.S. Attorney EDPA (@USAO_EDPA) June 18, 2019
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व सैनिक मार्क एस्पर को चुना अपना नया रक्षा मंत्री
मैक्स्वैन के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि फिलाडेल्फिया के पैकर मरीन टर्मिनल पर मादक पदार्थ की खेब जब्त किये जाने के बाद “जहाज के चालक दल के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनपर संघीय आरोप लगाए गए हैं।” स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह मादक पदार्थ एमएससी गायने कार्गो जहाज में सात कंटेनरों में रखे गये थे। जहाज यूरोप के लिये रवाना होने वाला था।
अन्य न्यूज़