UN Human Rights Organization ने आम चुनाव से पहले पाकिस्तान में हिंसा की निंदा की, इमरान का समर्थन किया

 Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि वह पीटीआई पार्टी के नेताओं और उनके समर्थकों के उत्पीड़न तथा चुनाव से पहले जारी गिरफ्तारियों को लेकर व्यथित है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान खान को मंगलवार को आठ फरवरी के आम चुनाव से पहले तब अप्रत्याशित अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला जब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निकाय ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के खिलाफ हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा की।

मतदान से पहले संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय ने अधिकारियों से एक समावेशी और सार्थक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए आवश्यक मौलिक स्वतंत्रता को बनाए रखने का आग्रह किया।

इसमें पाकिस्तान में महिलाओं और अल्पसंख्यकों के सामने आने वाली बाधाओं के बारे में बात की गई है, विशेषकर अहमदी समुदाय के बारे में। वैश्विक निकाय ने एक बयान में कहा कि मतदान से पहले, ऐसे कम से कम 24 मामले सामने आए हैं जिनमें सशस्त्र समूहों ने राजनीतिक दलों के सदस्यों के खिलाफ हमले किए हैं।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि वह पीटीआई पार्टी के नेताओं और उनके समर्थकों के उत्पीड़न तथा चुनाव से पहले जारी गिरफ्तारियों को लेकर व्यथित है।

इसने एक बयान कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ कई कानूनी मामले लाए गए हैं, जिससे उन्हें एक उम्मीदवार के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है और जेल की लंबी सजा सुनाई गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़