यूक्रेन के एक स्कूल को रूस ने बम से उड़ाया, 400 लोगों ने ले रखी थी शरण
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने स्कूल पर रूसी बमबारी की निंदा की है।रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इजरायली संसद के सदस्यों से बात करने वाले जेलेंस्की ने रूस के साथ बातचीत शुरू करवाने में इजरायल द्वारा किए गए प्रयासों के लिए उसका आभार जताया।
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मारियुपोल के एक स्कूल पर रूसी बमबारी की निंदा की, जहां सैकड़ों नागरिकों ने शरण ले रखी थी। जेलेंस्की ने सोमवार तड़के एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि रूसी सेना ने एक कला विद्यालय पर बमबारी की, जिसमें लगभग 400 लोगों ने शरण ले रखी थी उन्होंने कहा, “वहां मौजूद लोग मलबे में दब गए हैं। हमें नहीं पता कि उनमें से कितने बच पाए हैं। लेकिन हमें यकीन है कि हम कला विद्यालय पर बम बरसाने वाले पायलट को निश्चित तौर पर मार गिराएंगे, जैसा कि हमने सामूहिक हत्याओं को अंजाम देने वाले ऐसा लगभग सौ अन्य पायलट के साथ किया।”
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की भारत की विदेश नीति की तारीफ, कहा- मैं उस मुल्क को सलाम करता हूं
रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इजरायली संसद के सदस्यों से बात करने वाले जेलेंस्की ने रूस के साथ बातचीत शुरू करवाने में इजरायल द्वारा किए गए प्रयासों के लिए उसका आभार जताया। जेलेंस्की ने रूस के साथ सुलह का रास्ते खोजने में मदद करने के लिए इजरायली राष्ट्रपति नफ्ताली बेनेट द्वारा किए गए प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने कहा, “इससे हम जल्द ही या बाद में रूस के साथ संभवत: यरुशलम में वार्ता शुरू कर पाएंगे। अगर संभव हुआ तो शांति कायम करने के लिए यह उपयुक्त स्थान होगा।” यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को फोन कर इस सप्ताह होने वाले जी-7 और नाटो देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के प्रति समर्थन को लेकर चर्चा की।
अन्य न्यूज़