तोक्यो ओलंपिक के दौरान जापान यात्रा पर विचार कर रहे हैं ट्रंप
[email protected] । Feb 20 2020 12:39PM
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से निमंत्रण पर तोक्यो ओलंपिक में जाने पर गौर कर रहे हैं।ट्रंप ने कहा कि हम शायद जा सकते हैं। हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे। ’’तोक्यो ओलंपिक का आयोजन जुलाई और अगस्त में किया जायेगा।
लास एंजिलिस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से निमंत्रण पर तोक्यो ओलंपिक में जाने पर गौर कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की जेल में बंद जूलियन असांजे का ट्रंप से क्या है कनेक्शन?
ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिकी ओलंपिक समिति और 2028 लास एंजिलिस खेलों के आयोजकों के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान कहा, ‘‘मुझे प्रधानमंत्री आबे ने आमंत्रित किया था और हम उसके बारे में तय करेंगे। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हम शायद जा सकते हैं। हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे। ’’तोक्यो ओलंपिक का आयोजन जुलाई और अगस्त में किया जायेगा।
इसे भी देखें- Donald Trump ने जीती महाभियोग के खिलाफ लड़ाई, विपक्ष को लगा बड़ा झटका
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़