पेरिस सिटी हॉल ''प्रिंसेस डायना'' के नाम से बनाना चाहता है ''स्क्वेयर’

paris-wants-a-princess-diana-square-at-site-of-her-death

इस चौराहे का नाम इस समय ओपेरा गायक मारिया कैलस के नाम पर रखा गया है। सिटी हॉल के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि डायना के नाम पर इसका नाम रखने के लिए नगर परिषद अगले महीने मतदान करेगी।

पेरिस। ब्रिटिश शाही परिवार की लोकप्रिय सदस्य राजकुमारी डायना की जिस जगह एक कार हादसे में मौत हुयी थी वहां पेरिस सिटी हॉल एक ‘स्क्वेयर’ बनाना चाहता है। यह स्थल अल्मा टनल से लगा हुआ है जहां 1997 में दुर्घटना हुई थी।

इसे भी पढ़ें: पेरिस में राफेल विमान की निगरानी कर रहे भारतीय वायुसेना के दफ्तर में घुसपैठ की कोशिश

इस चौराहे का नाम इस समय ओपेरा गायक मारिया कैलस के नाम पर रखा गया है। सिटी हॉल के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि डायना के नाम पर इसका नाम रखने के लिए नगर परिषद अगले महीने मतदान करेगी।

इसे भी पढ़ें: पेरिस से मुंबई जा रहा एयरबस ए340 विमान ईरान में आपात स्थिति में उतरा

सिटी ने उल्लेख किया कि कैलस के नाम पर पहले से ही नजदीक में एक स्क्वेयर है और इसलिए पेरिस सिटी डायना को उनके मानवीय सहायता कार्यों के लिए सम्मानित करना चाहता है। सुरंग में कंक्रीट के खंभे से उनकी मर्सिडीज कार के टकराने के कारण 36 वर्षीय राजकुमारी, उनके प्रेमी और चालक की मौत हो गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़