पाकिस्तान-चीन की दोस्ती ‘अटूट’, शत्रुतापूर्ण ताकतों को नहीं मिलेगी कामयाबी: इमरान खान

Pakistan-China friendship

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन एकजुट हैं और शत्रुतापूर्ण ताकतें दोनों देशों के बीच इस ‘अटूट’ दोस्ती को कमजोर नहीं कर पाएंगी। उन्होंने चीनी राजदूत नोंग रोंग के साथ अपनी बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन एकजुट हैं और शत्रुतापूर्ण ताकतें दोनों देशों के बीच इस ‘अटूट’ दोस्ती को कमजोर नहीं कर पाएंगी। उन्होंने चीनी राजदूत नोंग रोंग के साथ अपनी बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। रोंग ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और चीन-पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना, कोरोना वायरस रोधी टीके और अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में दर्दनाक हादसा! ऑटोरिक्शा-बस की टक्कर में पांच की मौत, छह लोग घायल

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि खान ने कोविड-19 से निपटने में पाकिस्तान को चीन के लगातार सहयोग और ‘कोवैक्स’ पहल के तहत टीकों के इंतजाम की सराहना की। खान ने कहा कि दोनों देश एकजुट हैं और शत्रुतापूर्ण ताकतें इस ‘अटूट’ दोस्ती को कमजोर नहीं कर पाएंगी। बैठक के दौरान खान ने 60 अरब डॉलर की सीपीईसी परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए अपनी सरकार के संकल्प को रेखांकित किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़