KKR vs RCB: विराट कोहली को गले लगाने वाला फैन हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया केस

IPL 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 23 2025 5:17PM

आईपीएल 2025 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार हुई है। पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया। विराट कोहली ने इस मैच में 59 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अर्धशतक के बाद एक फैन ईडन गार्डन्स ग्राउंड पर घुस आया था, जो कोहली के पास पहुंच गया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार हुई है। पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया। विराट कोहली ने इस मैच में 59 रनों  की नाबाद पारी खेली। उनके अर्धशतक के बाद एक फैन ईडन गार्डन्स ग्राउंड पर घुस आया था, जो कोहली के पास पहुंच गया। फैन पहले कोहली के पैरों में गिर गया और फिर उन्हें गले लगा लिया। सुरक्षाकर्मी आए और उसे पकड़कर मैदान से बाहर कर दिया। वहीं पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

बता दें कि, रिपोर्ट्स के अनुसार फैन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 329 के तहत मामला दर्ज हुआ है। ये धारा तब लागू होती है जब कोई व्यक्ति बिना किसी वैध अनुमति या अधिकार के किसी संपत्ति में प्रवेश करता है। 

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के इस पैन की कई वीडियो वायरल हो रही है। एक वीडियो से साफ हो रहा है कि कैसे वह एक जाली लगी हुई ग्रिल को फांदकर ग्राउंड के अंदर जा रहा है। विराट कोहली को लेकर ऐसी दिवानगी अक्सर देखी जाती है। इससे पहले भी कई विराट के फैंस ग्राउंड पर घुस आए हैं। 

इस मैच में रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था। अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण की 103 रनों की साझेदारी से केकेआर की शुरुआत अच्छी हुई थी। क्रुणाल पंड्या ने शानदार स्पेल डालकर आरसीबी की वापसी कराई थी और केकेआर को 174 पर रोक दिया था। क्रुणाल पंड्या ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। 

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 17वें ओवर में जीत हासिल की थी। फिल साल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 95 रन बनाकर लक्ष्य को आसान बना दिया था। साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़