पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर दूसरी बैठक के लिये भारतीय मीडिया को बुलाया
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, पाकिस्तान 14 जुलाई को वाघा में होने वाली करतारपुर कॉरिडोर बैठक के लिये भारतीय मीडिया का स्वागत करता है।
नयी दिल्ली। पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर वाघा में होने वाली दूसरी बैठक के लिये भारतीय मीडिया को सोमवार को आमंत्रित किया और कहा कि वीजा के लिये आवेदन किया जा सकता है। बैठक के दौरान करतारपुर गलियारे की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए मसौदा समझौते पर चर्चा होनी है।
इसे भी पढ़ें: J&K पर UN ने रिपोर्ट के जरिए फिर उठाए सवाल, भारत ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, पाकिस्तान 14 जुलाई को वाघा में होने वाली करतारपुर कॉरिडोर बैठक के लिये भारतीय मीडिया का स्वागत करता है। वीजा के लिये नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में आवेदन किया जा सकता है।
#Pakistan welcomes Indian media for the #KartarpurCorridor meeting at Wagah on 14 July. Visas can be applied at @Paknewdelhi #PakistanKartarpurSpirit
— Dr Mohammad Faisal (@DrMFaisal) July 8, 2019
भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे की रूपरेखा को अंतिम रूप देने और संबंधित तकनीकी मुद्दों पर चर्चा के लिये 14 जुलाई को वाघा में दूसरी बैठक आयोजित करने का फैसला किया था। यह फैसला दो जुलाई को लिया गया था।
इसे भी पढ़ें: लॉकी फर्गुसन ने कहा, भारत के खिलाफ अंडरडॉग के रूप में उतरने से खुश है न्यूजीलैंड
अन्य न्यूज़