भारतीय-अमेरिकियों का ट्रंप के लिए प्यार, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखी ‘हिंदूज4ट्रम्प’ रैली

trump

‘अमेरिकन4हिंदू’ ने एक बयान में बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया मंचों और समूहों पर करीब 30,000 लोगों ने रैली का सीधा प्रसारण देखा और इसके बाद करीब 70,000 लोगों ने इसे ऑनलाइन देखा। मैसन ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं के रिपब्लिकन पार्टी की ओर झुकाव का कारण है कि वे ‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प से प्यार’’ करते हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में आयोजित ‘हिंदूज4ट्रम्प’ रैली को रिकॉर्ड संख्या में एक लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकियों ने देखा। राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रम्प के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन मैदान में हैं। ‘ट्रम्प विक्ट्री इंडिया अमेरिकन फाइनेंस कमेटी’ के उपाध्यक्ष अल मैसन ने रविवार को डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले छह महीने का उनका अनुसंधान बताता है कि 1992 से राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के लिए मतदान करते आ रहे भारतीय-अमेरिकी पहली बार रिपब्लिकन उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं। मैसन ने ‘अमेरिकन4हिंदू’ द्वारा आयोजित ‘हिंदूज4ट्रम्प’ डिजिटल रैली को संबोधित किया।

इसे भी पढ़ें: जो बाइडेन का ऐलान, अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीता तो भारत को UNSC में स्थायी सदस्य बनने में मदद करुंगा

‘अमेरिकन4हिंदू’ ने एक बयान में बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया मंचों और समूहों पर करीब 30,000 लोगों ने रैली का सीधा प्रसारण देखा और इसके बाद करीब 70,000 लोगों ने इसे ऑनलाइन देखा। मैसन ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं के रिपब्लिकन पार्टी की ओर झुकाव का कारण है कि वे ‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प से प्यार’’ करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब (पिछले सितंबर में) ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम हुआ था, तब पूरी दुनिया कश्मीर के बारे में बात कर रही थी... उस समय केवल राष्ट्रपति ट्रम्प में ह्यूस्टन में रैली करने की हिम्मत थी और उन्होंने एक बार भी कश्मीर शब्द का जिक्र नहीं किया। उन्होंने भारत के आतंरिक हिस्से (मामलों) में कभी हस्तक्षेप नहीं किया।’’ मैसन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच हिंसक गतिरोध का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा कि दूसरा कारण यह है कि ट्रम्प चीन के खिलाफ और भारत के समर्थन में खड़े हुए। इस दौरान ‘अमेरिकन4हिंदू’ ने चुनाव में राष्ट्रपति ट्रम्प का समर्थन करने की घोषणा की। ‘अमेरिकन4हिंदू’ के सह-संस्थापक एवं सह-अध्यक्ष राज भयानी ने कहा, ‘‘हम राष्ट्रपति ट्रम्प के समर्थन में अधिक से अधिक भारतीय-अमेरिकियों के मत हासिल करने के लिए तन, मन और धन से काम करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़