शहबाज शरीफ के हाथों में सुरक्षित नहीं है परमाणु हथियार, इमरान के दावे पर पाकिस्तानी सेना ने किया पलटवार

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि पाकिस्तान की परमाणु संपत्ति सिर्फ एक व्यक्ति की जागीर नहीं है। सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक (डीजी) मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने इमरान खान के दावों को खंडन करते हुए कहा कि पाकिस्तान की परमाणु संपत्ति सिर्फ एक व्यक्ति की जागीर नहीं है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के बीच में परमाणु हथियार को लेकर बीच जुबानी जंग चल रही है। दरअसल, इमरान खान ने दावा किया था कि शहबाज शरीफ के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं हैं। इस पर पाकिस्तानी सेना का बयान सामने आया है। जिसमें सेना ने इमरान खान के दावों का खंडन किया है। 

इसे भी पढ़ें: इफ्तार पार्टी में भिड़े इमरान खान और शहबाज शरीफ के समर्थक, जमकर चले लात-घूँसे, देखें वीडियो 

परमाणु कार्यक्रम को कोई खतरा नहीं

सेना ने कहा कि पाकिस्तान की परमाणु संपत्ति सिर्फ एक व्यक्ति की जागीर नहीं है। सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक (डीजी) मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने इमरान खान के दावों को खंडन करते हुए कहा कि पाकिस्तान की परमाणु संपत्ति सिर्फ एक व्यक्ति की जागीर नहीं है और न ही हमारे परमाणु कार्यक्रम को कोई खतरा है।

अमेरिका पर बरसे इमरान खान

इमरान खान ने बुधवार को पेशावर में एक रोड शो के दौरान दावा किया था कि शाहबाज शरीफ के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं हैं। इमरान ने जोर देते हुए कहा था कि क्या साजिश के तहत सत्ता में लाए गए लोग परमाणु कार्यक्रम की रक्षा कर सकते हैं ? इसी के साथ ही इमरान खान ने अमेरिका पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अमेरिका हमें आपकी माफी की जरूरत नहीं है। हम हमें माफ करने वाले कौन होते हो। आप इन गुलामों शरीफ और जरदारी के आदी हो। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं: मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार 

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ। जिसका इमरान खान और पीटीआई के सांसदों ने बहिष्कार किया। ऐसे में इमरान खान सरकार गिर गई और शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना गया। जिसको लेकर इमरान खान काफी ज्यादा नाखुश दिखाई दे रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़