बेहतर इलाज के लिए नवाज शरीफ को ले जाया जा सकता है अमेरिका

nawaz-sharif-can-be-taken-to-america-for-better-treatment
[email protected] । Dec 9 2019 2:22PM

‘डॉन’ ने शरीफ के परिवार से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा कि नवाज शरीफ 16 दिसंबर को बेहतर इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं। लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह के लिए इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी। यह चार सप्ताह की अवधि डॉक्टरों की सिफारिश पर बढ़ाई जा सकती है।

लाहौर। बीमार चल रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बेहतर इलाज के लिए अगले सप्ताह लंदन से अमेरिका ले जाया जा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई। शरीफ को 19 नवंबर को इलाज के लिए एक एयर एंबुलेंस के माध्यम से पाकिस्तान से लंदन ले जाया गया था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में ''पाकिस्तानी एक आतंकवादी देश है'' के लगे नारे

लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह के लिए इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी। यह चार सप्ताह की अवधि डॉक्टरों की सिफारिश पर बढ़ाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान प्रभावी, नतीजा केंद्रित क्षेत्रीय सहयोग में विश्वास रखता है: इमरान खान

‘डॉन’ ने शरीफ के परिवार से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा कि नवाज शरीफ 16 दिसंबर को बेहतर इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं।’’पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) सुप्रीमो कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़