मेक ग्रीनलैंड ग्रेट अगेन! विशेष विमान के साथ डेनिश क्षेत्र में ट्रंप जूनियर ने किया लैंड, आखिर क्‍या है अमेरिका का प्लान

Trump
@DonaldJTrumpJr
अभिनय आकाश । Jan 8 2025 1:54PM

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने क्षेत्र के विशिष्ट पहाड़ी इलाके से घिरे नुउक में पहुंचने वाले ट्रम्प लोगो वाले एक विमान का फुटेज साझा किया। निर्वाचित राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कहा कि वह ग्रीनलैंड पर नियंत्रण हासिल करने के लिए सैन्य बल या आर्थिक दबाव का उपयोग करने से इंकार नहीं करेंगे।

डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के संसाधन संपन्न डेनिश क्षेत्र के दौरे ने संभावित अमेरिकी अधिग्रहण की अटकलों को तेज कर दिया। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सबसे बड़े बेटे अपने पिता के संदेश के साथ ग्रीनलैंड पहुंचे। ट्रम्प ने ग्रीनलैंडर्स को बताया कि हम आपके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे। यह दौरा उस समय हुआ जब अमेरिका की ओर से ग्रीनलैंड पर नियंत्रण की बात हो रही है।  दो महासागरों के बीच स्थित और ज्यादातर बर्फ से ढका ग्रीनलैंड में करीब 56,000 लोग रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: अब अमेरिका का 51वां राज्य बनेगा कनाडा! जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर Trump ने कुछ यूं ले लिए मजे

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने क्षेत्र के विशिष्ट पहाड़ी इलाके से घिरे नुउक में पहुंचने वाले ट्रम्प लोगो वाले एक विमान का फुटेज साझा किया। निर्वाचित राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कहा कि वह ग्रीनलैंड पर नियंत्रण हासिल करने के लिए सैन्य बल या आर्थिक दबाव का उपयोग करने से इंकार नहीं करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि ट्रंप जूनियर और मेरे प्रतिनिधि ग्रीनलैंड में उतर रहे हैं। स्वागत बहुत अच्छा रहा। उन्हें और मुक्त विश्व को सुरक्षा, संरक्षा, शक्ति और शांति की आवश्यकता है! यह एक ऐसा सौदा है जो अवश्य होना चाहिए। ग्रीनलैंड को फिर से महान बनाएं।  बाद में ट्रम्प द्वारा टेलीफोन के माध्यम से स्थानीय निवासियों से बात करते हुए फुटेज सामने आया।

इसे भी पढ़ें: शपथ ग्रहण से पहले ही ट्रंप को लग सकता है बड़ा झटका, Hush Money Case 10 जनवरी को होगा सजा का ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण आर्कटिक क्षेत्र को हासिल करने में रुचि व्यक्त की है, ऐसे में उनके बेटे का ये दौरा अहम है। ग्रीनलैंडिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर की यात्रा आधिकारिक तौर पर नहीं बल्कि व्यक्तिगत क्षमता में आयोजित की गई थी और स्थानीय प्रतिनिधि उनके साथ शामिल नहीं होंगे। मुख्य रूप से पॉडकास्ट सामग्री निर्माण के लिए यह यात्रा लगभग एक दिन तक चली। ट्रम्प जूनियर की यात्रा का फुटेज आर्ट ऑफ़ द सर्ज टीम द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। आर्ट ऑफ द सर्ज एक सीरिज है जो ट्रम्प की यात्रा को दिखाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़