किम जोंग उन के सौतेले भाई की हत्या के मामले में आरोपी महिला आरोप मुक्त
हालांकि मुकदमा वापस लेने की कोई वजह नहीं बतायी गई है। आरोपमुक्त होने के तुरंत बाद वह अदालत से बाहर निकली। उन्होंने भावुक होते हुए संवाददाताओं को बताया कि उन्हें इस बारे में सोमवार की सुबह पता चला कि वह अब मुक्त हैं।
शाह आलम (मलेशिया)। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किंम जोंग नाम की हत्या के मामले में मलेशिया के एक न्यायाधीश ने एक महिला को इस मामले में आरोप मुक्त कर दिया। न्यायाधीश ने सीति ऐशयाह को आरोप मुक्त कर दिया क्योंकि अभियोजन पक्ष ने उसके खिलाफ दायर मुकदमा वापस ले लिया।
BREAKING: Malaysian prosecutors withdraw murder charge against Indonesian suspect in killing of North Korean leader's half brother. https://t.co/cq96iws8T0
— The Associated Press (@AP) March 11, 2019
इसे भी पढ़ें: चीन ने अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर वार्ता को ‘महत्वपूर्ण कदम’ बताया
हालांकि मुकदमा वापस लेने की कोई वजह नहीं बतायी गई है। आरोपमुक्त होने के तुरंत बाद वह अदालत से बाहर निकली। उन्होंने भावुक होते हुए संवाददाताओं को बताया कि उन्हें इस बारे में सोमवार की सुबह पता चला कि वह अब मुक्त हैं।
इसे भी पढ़ें: किम जोंग उन ने वियतनाम यात्रा के दौरान हो ची मिन्ह को श्रद्धांजलि दी
पिछले साल एक न्यायाधीश ने कहा था कि ऐशयाह और वियतनाम के संदिग्ध डोन थी हुआंग और उत्तर कोरिया के चार लापता लोगों के खिलाफ हत्या के मामले में पर्याप्त सबूत हैं।
अन्य न्यूज़