इजरायली सेना निकट भविष्य में सीरिया के बफर जोन पर कब्जा बनाए रखेगी : नेतन्याहू

Israeli army
प्रतिरूप फोटो
ANI

नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज के साथ बफर जोन का दौरा किया। कैट्ज ने कहा कि उन्होंने इजराइली सेना को शीघ्र ही वहां टुकड़ियां तैनात करने का निर्देश दिया है, क्योंकि इस क्षेत्र में उनकी लंबे समय तक मौजूदगी हो सकती है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इजराइली सेना सीरियाई सीमा पर ‘बफर जोन’ में और विशेष रूप से माउंट हरमोन की चोटी पर रहेगी ‘‘जब तक कोई अन्य व्यवस्था नहीं हो जाती।’’

नेतन्याहू ने कहा कि वह 53 वर्ष पहले एक सैनिक के रूप में माउंट हरमोन की चोटी पर गए थे, लेकिन हाल की घटनाओं को देखते हुए इजराइल की सुरक्षा के लिए इस चोटी का महत्व और बढ़ गया है।

पहली बार इजराइल के प्रधानमंत्री ने सीरियाई क्षेत्र में प्रवेश किया। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को विद्रोहियों द्वारा अपदस्थ किये जाने के कुछ दिनों बाद इजराइल ने इजराइल द्वारा कब्जा किये गये बफर जोन ‘गोलान हाइट्स’ की सीमा से लगे दक्षिणी सीरिया के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया।

नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज के साथ बफर जोन का दौरा किया। कैट्ज ने कहा कि उन्होंने इजराइली सेना को शीघ्र ही वहां टुकड़ियां तैनात करने का निर्देश दिया है, क्योंकि इस क्षेत्र में उनकी लंबे समय तक मौजूदगी हो सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़