D Gukesh को वर्ल्ड चैस चैंपियन बनने के बाद दी गई 11.45 करोड़ की इनामी राशि, मगर खाते में आएंगे कम रुपये, जानें कारण

D Gukesh
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Dec 18 2024 3:04PM

गुकेश चैंपियनशिप जीतकर सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए है। चीन के डिंग लिरेन को हराकर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। गुकेश ने जीतने के बाद इतिहास तो रचा ही साथ ही उन्हें ट्रॉफी और जीत की रकम भी मिली है। हालांकि इस राशि में से उन्हें टैक्स के तौर पर कुछ राशि देनी होगी।

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कुछ दिन पहले ऐसा कारनामा किया है, जो अब तक कोई हासिल नहीं कर सका। महज 18 वर्ष के चेस चैंपियन डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में जीत हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है।

गुकेश चैंपियनशिप जीतकर सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए है। चीन के डिंग लिरेन को हराकर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। गुकेश ने जीतने के बाद इतिहास तो रचा ही साथ ही उन्हें ट्रॉफी और जीत की रकम भी मिली है। हालांकि इस राशि में से उन्हें टैक्स के तौर पर कुछ राशि देनी होगी।

 

मिली है 11.45 करोड़ रुपये की प्राइस

डी गुकेश ने जीत के बाद इनाम के तौर पर 25 लाख डॉलर जीते है। भारत के ग्रैंडमास्टर को 13 लाख डॉलर (11.45 करोड़ रुपये) की राशि इनाम के तौर पर मिली है। तीन मैचों में जीतने के बाद उन्हें 5.04 करोड़ रुपये भी मिले है। हालांकि उन्हें पूरी प्राइज मनी नहीं दी जाएगी। इस राशि में से कुछ पैसा टैक्स के तौर पर कटेगा। गुकेश को टैक्स कटने के बाद सिर्फ 7.36 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। 

 

अलग है प्राइस मनी के टैक्स नियम

भारत में टैक्स एनुअल इनकम पर लगता है। मगर कोई व्यक्ति जब किसी प्रतियोगिता में प्राइस मनी जीतता है तो इसपर टैक्स अलग तरह से लगाया जाता है। भारत में टैक्स स्लैब के अनुसार प्राइस मनी अन्य सोर्स इनकम के तहत आती है। इसमें वार्षिक तौर पर 30 फीसदी टैक्स वसूला जाता है। इसपर 15 फीसदी सरचार्ज लगाया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़