ईरान में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में देखी गई कमी

iran

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किआनोउश जहांपोर ने सरकारी टेलीविजन मे कहा,‘‘हाल के सप्ताहों की तुलना में संक्रमण के नए मामलों में कमी साफ दिखाई देती है।’’ उन्होंने कहा कि 77,350 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।उन्होंने दावा किया कि यह ‘‘विश्व में सबसे ज्यादा ठीक होने वाले लोगों के प्रतिशत में शामिल है।

तेहरान। ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है और शनिवार को 10 मार्च के बाद से सबसे कम 802 नए मामले सामने आए। ईरान में फरवरी के मध्य में कोरोना वायरस संक्रमण फैलना शुरू हुआ था और तब से ले कर अब तक देश में संक्रमण के 96,448 मामले सामने आ चुके हैं। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किआनोउश जहांपोर ने सरकारी टेलीविजन मे कहा,‘‘हाल के सप्ताहों की तुलना में संक्रमण के नए मामलों में कमी साफ दिखाई देती है।’’ उन्होंने कहा कि 77,350 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का अनुमान, देश में कोविड-19 से एक लाख से कम मौतें होंगी

उन्होंने दावा किया कि यह ‘‘विश्व में सबसे ज्यादा ठीक होने वाले लोगों के प्रतिशत में शामिल है।’’ उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में 65 लोगों की मौत हुई है और इसी के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6,156 पर पहुंच गई है। विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस से निपटने की ईरान की क्षमताओं पर हालांकि शंका जताई थी। देश के स्वास्थ्य मंत्री इराज हरिर्ची ने आगाह किया है कि भले ही संक्रमण के मामले कम हुए हैं लेकिन यह संख्या तेजी से बदल भी सकती है। खुद संक्रमण से उबरे हरिर्ची ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही गंभीर समस्याएं खड़ी कर सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़