IND vs AUS: विराट कोहली के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के फैंस ने की ऐसी हरकत, भड़क गया ये पूर्व दिग्गज- Video

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 27 2024 2:48PM

ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पीछे पड़ गए हैं। सीरीज की शुरुआत में जिस खिलाड़ी को मीडिया और फैन किंग बता रहे थे उसी खिलाड़ी को अब हर जगह हूटिंग का सामना करना पड़ा रहा है। परेशानी ये है कि कोहली का बल्ला भी नहीं चल रहा है जिससे लोगों को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल रहा है।

19 वर्षीय सैम कोनस्टास से भिड़ने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पीछे पड़ गए हैं। सीरीज की शुरुआत में जिस खिलाड़ी को मीडिया और फैन किंग बता रहे थे उसी खिलाड़ी को अब हर जगह हूटिंग का सामना करना पड़ा रहा है। परेशानी ये है कि कोहली का बल्ला भी नहीं चल रहा है जिससे लोगों को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल रहा है। शुक्रवार को मेलबर्न टेस्ट में कोहली के आउट होने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उन्हें गुस्सा दिलाया। 

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 86 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए। स्कॉट बोलैंड ने उन्हें एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। कोहली जिस समय आउट हुए भारतीय टीम अच्छी स्थिति में नहीं थी। कोहली अपने आउट होने से निराश थे। जिस कारण वह सिर झुकाकर ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे। 

कोहली जब मैदान से बाहर जा रहे थे तभी फैंस ने उन्हें हूट करना शुरू किया। शुरुआत में भारतीय बल्लेबाज ने इसे इग्नोर किया और आगे बढ़ गए लेकिन तभी फैंस और ज्यादा हूटिंग कनरे लगे। ऐसे में किसी दर्शशक ने अपशब्द का इस्तेमाल किया जो कि कोहली का बर्दाश्त नहीं हुआ। कोहली गुस्से में पीछे मुड़ और दर्शकों की ओर देखकर बात करने लगे। उनका गुस्सा उनकी बॉडी लैंग्वेज में दिख रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद आईसीसी अधिकारी आए और कोहली को शांत करके उन्हें अपने साथ ले गए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़