India Canada Tension: कनाडा पर नरम हुआ भारत, फिर से शुरू की वीजा सर्विस

Canada
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Oct 26 2023 2:00PM

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि सुरक्षा में प्रगति होगी तो बजा सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। यह निर्णय नई दिल्ली द्वारा कनाडा में और दुनिया भर में कनाडाई नागरिकों के लिए सेवाओं को निलंबित करने के एक महीने बाद आया है।

भारत ने कनाडा में एक महीने से ज्यादा समय से बंद पड़ी केजा सेवाओं को कुछ कैटिगरी में फिर से शुरू करने का ऐलान किया। एंट्री वीजा, मेडिकल वैजा, कॉन्फ्रेस वीजा और विजनेस बजा कैटिगरी में सेवाएं शुरू होगी। ओटावा में भारतीय हाई कमीशन ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा हालात का आकलन करने और हाल ही में इस संबंध में कनाडा द्वारा उठाए गए कदमों के मदनेजर चार कैटिगरी की वीजा सेवाओं को बहाल करने का फैसला लिया गया है। इमरजेंसी मामलों को हाई कमीशन और कौन्सुलेट्स जनरल देखेंगे। भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा के मरेनजर भारत ने 21 सितंबर को सेवाओं पर अस्थायी रोक लगा दी थी। 

इसे भी पढ़ें: Spamouflage क्या है? जिसके आरोप चीन पर लगे तो बौखलाहट में कनाडा को दे डाली वॉर्निंग

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि सुरक्षा में प्रगति होगी तो बजा सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। यह निर्णय नई दिल्ली द्वारा कनाडा में और दुनिया भर में कनाडाई नागरिकों के लिए सेवाओं को निलंबित करने के एक महीने बाद आया है। पिछले महीने 18 जून को निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को "बेतुका" और "प्रेरित" बताकर खारिज कर दिया।

इसे भी पढ़ें: भारतीय कार्रवाई देख बौखलाए Justin Trudeau, कहा- भारत का कदम ‘अंतरराष्ट्रीय नियमों के विपरीत‘

नई दिल्ली ने प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा जैसी सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कनाडाई अधिकारियों द्वारा अपने राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा पर नई दिल्ली की चिंताओं के प्रति "अधिक प्रतिक्रिया" दिखाने के बाद भारत ने वीजा सेवाएं फिर से शुरू कीं। यह 10 दिनों तक चली कई स्तरों पर चर्चा के बाद आया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़