फ्रांस में 2018 में बलात्कार की शिकायतें तेजी से बढ़ी: गृह मंत्रालय
मंत्रालय की सांख्यिकी सेवा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ये आंकडे़ हार्वे वाइंस्टाइन के हाथों महिलाओं के उत्पीड़न...और उसके बाद शुरू हुए मीटू अभियान की पृष्ठभूमि में फैली जागरुकता के बीच सामने आए हैं।’’
पेरिस। फ्रांस में 2018 में बलात्कार तथा यौन अपराधों से जुड़ी शिकायतों में तेजी से वृद्धि हुई है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में इस बात का खुलासा हुआ है। आंकडो़ं के मुताबिक, बलात्कार की शिकायतें 17 फीसदी वहीं यौन अपराध से जुड़ी शिकायतें 20 फीसदी तक बढ़ गई हैं।
मंत्रालय की सांख्यिकी सेवा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ये आंकडे़ हार्वे वाइंस्टाइन के हाथों महिलाओं के उत्पीड़न...और उसके बाद शुरू हुए मीटू अभियान की पृष्ठभूमि में फैली जागरुकता के बीच सामने आए हैं।’’
The number of rape and sexual offence complaints made to French police "rose sharply" in 2018, according to interior ministry figures https://t.co/tCxhgOxLO9
— AFP news agency (@AFP) January 31, 2019
रिपोर्ट के अनुसार,‘‘ पीड़ितों की बड़ी संख्या इसलिए भी सामने आई है क्योंकि ऐसे मामलों की शिकायतें ज्यादा हुई हैं और इस प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करने की प्रवृत्ति बढ़ी है।’’
अन्य न्यूज़