पाकिस्तान में प्रेस कॉन्फेंस में हंगामा, फराह खान को लेकर किए गए सवाल पर भड़के इमरान के मंत्री, पत्रकार को कहा- किराये का टट्टू
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की दोस्त फराह खान भ्रष्टाचार के आरोप में देश छोड़कर भाग जाने की वजह से चर्चा में हैं। उसने कथित तौर पर अधिकारियों से उनकी पसंद की पोस्टिंग में स्थानांतरण की सुविधा के लिए लाखों रुपये की रिश्वत स्वीकार की।
पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच प्रधान मंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने देश के सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना आपा खोते नजर आए। इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के साथ तीखी झड़प हो गई है। फवाद चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान पहले तो झगड़ा शुरू होता है फिर उसके बाद नौबत हाथापाई तक आ जाती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब पीटीआई नेता सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। जब एक पत्रकार ने फराह खान के बारे में एक सवाल पूछा तो पूर्व मंत्री फवाद ने कड़ा जवाब दिया और यह जल्द ही एक गर्म बहस में बदल गया।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान : इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और संसद भंग किए जाने पर आज भी सुनवाई
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की दोस्त फराह खान भ्रष्टाचार के आरोप में देश छोड़कर भाग जाने की वजह से चर्चा में हैं। उसने कथित तौर पर अधिकारियों से उनकी पसंद की पोस्टिंग में स्थानांतरण की सुविधा के लिए लाखों रुपये की रिश्वत स्वीकार की। फवाद ने पत्रकारों को किराये के आदमी कहा था, जिसपर माहौल बिगड़ गया। घटना के बाद मीडिया कर्मियों ने पीटीआई नेताओं की प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार किया और चौधरी से माफी की मांग की।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, चार पाकिस्तानी चैनल समेत 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक
बता दें कि पाकिस्तान के राजनीतिक संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। पाकिस्टान के चीफ जस्टिस अता बांदयाल ने कहा है कि वो आज इस केस पर फैसला देना चाहते हैं। बांदयाल ने कहा कि एमक्यूएम, तहरीक ए लब्बैक, पीटीएम, जमात ए इस्लामी को इस केस में पार्टी नहीं माना गया है। वहीं इमरान की पार्टी के वकील बाबर अवान ने कहा कि राह ए हक पार्टी और बीएपी भी संसद का तो हिस्सा हैं लेकिन केस का हिस्सा नहीं हैं।
अन्य न्यूज़