South Korea में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन, सुरंग से सात शव निकाले गए

South Korea
प्रतिरूप फोटो
twitter

शहर के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सेओ जेयोंग-इल ने संवाददाताओं को बताया कि गोताखोरों सहित लगभग 400 बचावकर्मी चेओंगजू शहर स्थित सुरंग में बचाव अभियान चला रहे हैं। इस सुरंग में शनिवार शाम अचानक आई बाढ़ में बस और कई वाहन फंस गए थे।

सियोल। दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही मची है। बचावकर्मियों ने बाढ़ के पानी से भरी सुरंग से सात शव निकाले हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण हुए हादसों में 33 लोगों की जान गई है और हजारों लोगों को अपने घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। शहर के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सेओ जेयोंग-इल ने संवाददाताओं को बताया कि गोताखोरों सहित लगभग 400 बचावकर्मी चेओंगजू शहर स्थित सुरंग में बचाव अभियान चला रहे हैं। इस सुरंग में शनिवार शाम अचानक आई बाढ़ में बस और कई वाहन फंस गए थे।

सोशल मीडिया पर साझा घटनास्थल के फोटो और वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बचावकर्मी घेराबंदी करके सुरंग से पानी निकाल रहे हैं और गोताखोर रबर की नावों के जरिये सुरंग के अंदर-बाहर आ-जा रहे हैं। उत्तर चुंगचेओंग प्रांत के दमकल विभाग के अधिकारी यांग चान मो ने बताया कि सुरंग से पूरा पानी निकालने में कई घंटे लग जाएंगे। उन्होंने कहा, “सुरंग में चार से पांच मीटर की ऊंचाई तक पानी, मिट्टी और मलबा भरा है। बचावकर्मी संभल-संभलकर आगे बढ़ रहे हैं, ताकि पानी में फंसा कोई व्यक्ति बह न जाए।” सियो ने बताया कि सुरंग से नौ लोगों को बचाया गया है, जबकि 11 अन्य का फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है।

इसे भी पढ़ें: India-Myanmar-Thailand त्रिपक्षीय राजमार्ग परियोजना को फिर से शुरू करने की कोशिश : जयशंकर

उन्होंने कहा कि वाहनों में फंसे यात्रियों की सही संख्या के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है। राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, राष्ट्रपति यून सुक येओल ने यूक्रेन की यात्रा के बाद पोलैंड के लिए रवाना होने से पहले वर्षा जनित हादसों और बाढ़ तथा भूस्खलन से पहुंचे नुकसान की जानकारी लेने के लिए शनिवार को एक आपात बैठक बुलाई। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि यून ने अधिकारियों से आपदा से निटपने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करने को कहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़