Pakistan Earth quake: पाकिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता

Pakistan
अभिनय आकाश । Nov 15 2023 1:04PM

भूकंप की गहराई 18 किलोमीटर दर्ज की गई। किसी के हताहत होने या महत्वपूर्ण क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का मध्यम भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 35.96 और देशांतर 71.58 पर स्थित था, जो अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के करीब के क्षेत्र का संकेत देता है। भूकंप की गहराई 18 किलोमीटर दर्ज की गई। किसी के हताहत होने या महत्वपूर्ण क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत पाकिस्तान सीमा के समीप मिला ड्रोन

यह भूकंपीय घटना पाकिस्तान में आए 4.1 तीव्रता के भूकंप के कुछ दिनों बाद हुई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पिछले शनिवार शाम करीब 6:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था। इससे पहले पाकिस्तान में 11 नवंबर की शाम के वक्त लगभग 6 बजे के दौरान 4.1 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं 4 दिनों के बाद फिर से पाकिस्तान भूकंप के झटके से हिल गई। भूकंप का केंद्र धरती के 18 किलोमीटर अंदर था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़