डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- चीन के साथ व्यापार सौदे की कोई हड़बड़ी नहीं
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। हम देखेंगे कि कब यह पूरा होगा। मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है। मैं बस यह चाहता हूं कि समझौता सही हो, जो कि सबसे महत्वपूर्ण है।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें चीन के साथ व्यापार समझौते को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं है। ट्रंप ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव सुलझाने को लेकर बातचीत चल रही है। दोनों पक्ष पिछले साल दिसंबर से इस बारे में बातचीत कर रहे हैं। इस बीच यह भी खबर है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस महीने फ्लोरिडा में ट्रंप के मार-अ-लागो रिसॉर्ट में होने वाली संभावित मुलाकात को आगे टाल दिया है।
इसे भी पढ़ें: चीन के अड़ंगा डालने के बाद बोले राहुल, कमजोर मोदी शी से डरे हुए हैं
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। हम देखेंगे कि कब यह पूरा होगा। मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है। मैं बस यह चाहता हूं कि समझौता सही हो, जो कि सबसे महत्वपूर्ण है। किसी ने कहा कि मैं हड़बड़ी में हूं। नहीं, मुझे बिलकुल कोई हड़बड़ी नहीं है।’’
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के कारण चीन का निर्यात 20 प्रतिशत गिरा
उन्होंने कहा, ‘‘अभी हमें शुल्क से अरबों-खरबों डॉलर मिल रहे हैं। यही कारण है कि मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है। सौदा सही होना चाहिये और यह हमारे लिये बढ़िया होना चाहिये। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम कोई सौदा नहीं करने जा रहे हैं। हालांकि मैं कहना चाहूंगा कि यह सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।’’एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि शी ऐसा बिलकुल नहीं चाहेंगे जैसा पिछले महीने हनोई में हुआ जब उत्तर कोरिया से पेश किया गया सौदा अमेरिका के हित में नहीं होने पर ट्रंप ने सम्मेलन से खुद को बाहर कर लिया।
Donald Trump Says He Might Walk Away From China Trade Talks https://t.co/yP7w1446F4 pic.twitter.com/2qPYezjrlN
— MasterMind Update (@MasterMindArun) March 14, 2019
शी की प्रस्तावित यात्रा के रद्द होने के बारे में ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है, राष्ट्रपति शी को यह मालूम है कि मैं ऐसा आदमी हूं जो सौदा नहीं होने पर सम्मेलन छोड़ देना पसंद करता हूं। आपको मालूम है, हमेशा यह संभव है कि ऐसा हो सकता है, और संभवत: वह ऐसा नहीं चाहते हों। यह एक कारण हो सकता है।’’
अन्य न्यूज़