H1B वीजा धारकों और ग्रीन कार्ड आवेदक के लिए खुशखबरी!

h1b visa

अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) ने शुक्रवार को कहा कि उसके विभिन्न अनुरोधों का जवाब देने के लिए 60 दिन की छूट दी गई है। उसने कहा कि नोटिस या अनुरोध का जवाब देने के लिए पहले से निर्धारित तिथि के बाद 60 दिन के भीतर यदि कोई जवाब मिलता है तो वह उस पर विचार करेगा।

वाशिंगटन।अमेरिकी सरकार ने एच-1बी वीजाधारकों और ग्रीन कार्ड आवेदकों को दस्तावेज जमा कराने के लिए 60 दिन का वक्त दिया है। यह छूट वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए दी गई है। विभिन्न दस्तावेज जमा करवाने के लिए इन लोगों को नोटिस भेजे गए थे।

इसे भी पढ़ें: चीन पर कारवाई करने को तैयार अमेरिका, क्या है ट्रंप के पास सबूत?

अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) ने शुक्रवार को कहा कि उसके विभिन्न अनुरोधों का जवाब देने के लिए 60 दिन की छूट दी गई है। उसने कहा कि नोटिस या अनुरोध का जवाब देने के लिए पहले से निर्धारित तिथि के बाद 60 दिन के भीतर यदि कोई जवाब मिलता है तो वह उस पर विचार करेगा। यूएससीआईएस ने कहा कि हमारे कार्यबल तथा समुदाय की रक्षा करने और इस समय आव्रजन लाभों का इंतजार कर रहे लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए हम कई उपाय कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़