पत्रकार खशोगी मामले में सांसदों को जानकारी देंगी सीआईए प्रमुख

cia-chief-will-give-information-to-mps-in-journalist-khashoggi-case
[email protected] । Dec 4 2018 5:12PM

सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बारे में सीआईए के पास जो कुछ भी जानकारी उपलब्ध है उस बारे में एजेंसी की निदेशक जिना हॉस्पेल सीनेट के नेताओं को बताएंगी।

वॉशिंगटन। सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बारे में सीआईए के पास जो कुछ भी जानकारी उपलब्ध है उस बारे में एजेंसी की निदेशक जिना हॉस्पेल सीनेट के नेताओं को बताएंगी। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, वह मंगलवार को यह जानकारी देंगी। इससे पहले विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने पिछले हफ्ते इस बारे में सीनेटरों से बातचीत की थी, हालांकि उसमें सीआईए शामिल नहीं हो सकी थी।

यह भी पढ़ें- सीतारमण-मैटिस की बैठक, रक्षा और सुरक्षा संबंध आगे बढ़ाने पर सहमत

बताया जाता है कि जासूसी एजेंसी को लगभग विश्वास है कि सऊदी अरब के अली वहद मोहम्मद बिन सलमान ने ही खशोगी की हत्या का निर्देश दिया था। खशोगी की दो अक्टूबर को तुर्की के इस्तांबुल में स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका में मैत्रीपाला सिरिसेना के संसद भंग करने के फैसले पर सुनवाई

द जर्नल, द पोस्ट और द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, सीआईए के पास यह सबूत है कि वली अहद ने अपने करीबी सहयोगी सऊद अल कहतानी के साथ 11 संदेशों का आदान प्रदान किया था। कहतानी ने ही कथित तौर पर इस पूरे घटनाक्रम पर निगरानी रखी थी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, हॉस्पेल सीआईए के निष्कर्षों के लीक होने से नाराज हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़