चीनी दूत सिक्किम के CM पवन कुमार चामलिंग से मिले, सीमा व्यापार पर चर्चा की

chinese-envoy-meets-sikkim-cm-pawan-kumar-chamling-discusses-border-trade

बयान के अनुसार शुक्रवार को हुई चर्चा के दौरान चामलिंग और चाहुई ने व्यापार मार्ग पर उत्पादों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी प्रणाली की अपील की।

गंगटोक। भारत में चीन के राजदूत लू चाहुई ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और आर्थिक सहयोग के अन्य मुद्दों के साथ साथ नाथुला गलियारे के जरिए व्यापार पर चर्चा की। वह एक दिन के दौरे पर यहां आए हैं। राज्य के सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों प्रमुख हस्तियों ने कहा कि यदि ऐसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाए जो दोनों देशों की समान चिंता के विषय हैं तो सिक्किम और तिब्बत ऑटोनोमस रीजन (टीएआर) के बीच सीमा व्यापार में बढ़ोतरी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से सभी शेष आयात पर शुल्क बढ़ाने का दिया आदेश

बयान के अनुसार शुक्रवार को हुई चर्चा के दौरान चामलिंग और चाहुई ने व्यापार मार्ग पर उत्पादों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी प्रणाली की अपील की।दोनों तरफ के व्यापारियों को सुविधा मिले इसके लिए चीन के राजदूत ने व्यापार के घंटे और व्यापार के दिन बढ़ाने के सुझाव दिए। उन्होंने व्यापार की मात्रा बढ़ाने के लिए नाथुला को एक शुष्क बंदरगाह के रूप में तैयार करने पर भी जोर दिया।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, चीन के साथ व्यापार वार्ता जारी रहेगी

चामलिंग ने बताया कि गंगटोक और ल्हासा के बीच एक बस सेवा से दोनों तरफ आर्थिक और पर्यटन की संभावना को मजबूती मिलेगी। विज्ञप्ति के मुताबिक, चामलिंग ने विभिन्न मुद्दों का निरीक्षण करने के लिए चीन जाने की भी इच्छा व्यक्त की। उन्होंने चाहुई को आश्वासन भी दिया कि वह उनकी सलाह को केन्द्र के समक्ष उठाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़