China Fighter Jets के लिए पाक एयरपोर्ट का करना चाहता था उपयोग, अमेरिका ने सेना प्रमुख मुनीर को दे दी चेतावनी, भारत को दोस्त...

America
Creative Common
अभिनय आकाश । Dec 20 2023 12:15PM

बाइडेन प्रशासन ने भारत को लेकर एक कड़ी और बड़ी नसीहत पाकिस्तान को दी है। अमेरिका ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान चीन की पैठ को केवल आर्थिक गलियारे तक ही सीमित रखे उसे अपने सुरक्षा व्यवस्था तक नहीं पहुंचने दे।

अमेरिका ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख को नसीहत दी है। अमेरिका ने आसिम मुनीर को पाकिस्तान को चीन से दूर रखने को कहा है। इसके साथ ही भारत से संबंध सुधारने को लेकर भी मुनीर को अल्टीमेटम मिला है। अमेरिका दौरे पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ये सोच कर पहुंचे थे कि वाशिंगटन से उन्हें मदद की भीख मिलेगी और पाकिस्तान पर अमेरिका तरस खा लेगा। लेकिन इन सब से उलट अमेरिका ने तो पाकिस्तान को सबसे बड़ा रियलिटी चेक दे दिया।

इसे भी पढ़ें: कराची में दाऊद इब्राहिम को 'जहर' दिया गया? अंडरवर्ल्ड डॉन को पनाह देने से कैसे इनकार करता रहा है पाकिस्तान

बाइडेन प्रशासन ने भारत को लेकर एक कड़ी और बड़ी नसीहत पाकिस्तान को दी है। अमेरिका ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान चीन की पैठ को केवल आर्थिक गलियारे तक ही सीमित रखे उसे अपने सुरक्षा व्यवस्था तक नहीं पहुंचने दे। इसके साथ ही भारत के साथ शांति स्थापित करने की कोशिश भी बनाने को पाकिस्तान को कह दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चीन को पाकिस्तान में सिर्फ आर्थिक गलियारे तक ही सीमित रहने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त चीन को किसी भी तरह के सिक्युरिटी सेटअप तक पहुंचने न देने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: भारत या अमेरिका ने नहीं, हमने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी: नवाज शरीफ

अमेरिका ने पाकिस्तानी जनरल असीम मुनीर को वाशिंगटन की यात्रा के दौरान साफ शब्दों में ये निर्देश दिया है। इसके अलावा अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत के साथ संबंध सुधारने और एलओसी पर शांति रखने को भी कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका का ये कदम पाकिस्तान में चीनी सुरक्षा चौकियों को रोकने के लिए है। बता दें कि चीन ने पाकिस्तान में काम करने वाले अपने नागरिकों के लिए बलूचिस्तान के ग्वादर में चौकियां बनाने और अपने लड़ाकू विमानों के लिए ग्वादर हवाई अड्डे के उपयोग करने की मांग की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़