Kabul में बम विस्फोट से कम से कम तीन नागरिकों की मौत, चार घायल

bomb blast
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

किसी ने तुरंत हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े लोगों ने अतीत में अक्सर शियाओं को निशाना बनाकर हमले किए हैं, जिन्हें आईएस धर्म त्यागने वाला मानता है।

तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मिनीवैन में बम विस्फोट होने से कम से कम तीन नागरिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि शहर के पूर्वी हिस्से अलोखैल में विस्फोट हुआ।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। किसी ने तुरंत हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े लोगों ने अतीत में अक्सर शियाओं को निशाना बनाकर हमले किए हैं, जिन्हें आईएस धर्म त्यागने वाला मानता है। इस्लामिक स्टेट समूह ने सप्ताहांत में पश्चिम काबुल में एक मिनीबस में विस्फोट के लिए जिम्मेदारी ली थी जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़