वेनेजुएला के चुनाव पर अमेरिका की आपत्ति को चीन ने ‘अनुचित’ करार दिया

america-s-objection-to-venezuela-s-election-china-calls-it-unfair
[email protected] । Oct 18 2019 5:53PM

अमेरिका सहित 50 से अधिक देशों ने अपना रुख पलट कर वेनेजुएला की राष्ट्रीय असेंबली के अध्यक्ष जुआन गुएदो को वैध कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है। अब भी संयुक्त राष्ट्र में मादुरो को प्रबल समर्थन प्राप्त है जिनमें रूस और चीन जैसे देश शामिल हैं।

बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में वेनेजुएला के निर्वाचन को त्रासदी बताने वाले अमेरिकी बयान को चीन ने अनुचित करार दिया है। कई ऐडवोकेसी समूहों के विरोध के बावजूद वेनेजुएला संगठन का सदस्य निर्वाचित हुआ है। वेनेजुएलाई राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की वामपंथी सरकार पर आरोप है कि उन्होंने विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया है और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बीच अपनी सत्ता को कायम रखने के लिए यातना का सहारा ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के धमकी के बाद मेक्सिको ने 311 भारतीयों को भेजा स्वदेश

अमेरिका सहित 50 से अधिक देशों ने अपना रुख पलट कर वेनेजुएला की राष्ट्रीय असेंबली के अध्यक्ष जुआन गुएदो को वैध कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है। अब भी संयुक्त राष्ट्र में मादुरो को प्रबल समर्थन प्राप्त है जिनमें रूस और चीन जैसे देश शामिल हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि जो अमेरिका कह रहा है वह पूरी तरह से अनुचित है। बीजिंग में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे अंतरराष्ट्रीय समाज की इच्छा को इंगित करता है और यह तार्किक और कानूनी है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के प्रतिबंध का नहीं हुआ कोई असर, 9 महीने में बढ़ी Huawei की आय

शुआंग ने कहा कि हम अमेरिका को सलाह देते हैं कि वह मानवाधिकार के मुद्दे का राजनीतिकरण न करे। चीन की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब गुरुवार को मानवाधिकार समूहों ने वेनेजुएला के चुनाव की निंदा करते हुए इसे वेनेजुएला के लोगों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मुंह पर तमाचा करार दिया था। उल्लेखनीय है कि यूएनएचआरसी में लातिन अमेरिका के लिए निर्धारित दो सीटों में से एक के लिए हुए चुनाव में वेनेजुएला ने कोस्टा रिका को हराकर जीत दर्ज की जिसे अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के लिए असहज करने वाला और वेनेजुएला के लोगों के लिए त्रासदी करार दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़