अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद मची तबाही, 35 की मौत
अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा मोचन प्राधिकरण के प्रवक्ता हशमत बहादुरी ने कहा कि शुक्रवार सुबह आई बाढ़ में उत्तरी फरयाब प्रांत में कम से कम 12 और पश्चिमी हेरात प्रांत में 10 लोगों की मौत हो गई।
काबुल।अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में 35 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घर बह गए हैं। इससे देश के सुदूर गांवों से संपर्क टूट गया है।अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा मोचन प्राधिकरण के प्रवक्ता हशमत बहादुरी ने कहा कि शुक्रवार सुबह आई बाढ़ में उत्तरी फरयाब प्रांत में कम से कम 12 और पश्चिमी हेरात प्रांत में 10 लोगों की मौत हो गई।
Press Release: “Millions of people in #Afghanistan need both immediate, life-saving humanitarian assistance to deal with floods and drought - and a way out of this protracted crisis,” says #Afghan #RedCrescent's Dr Nilab Mobarez. #ClimateChange https://t.co/ZX1qcL0iKs pic.twitter.com/5h7EFhbnJN
— IFRC Asia Pacific (@IFRCAsiaPacific) March 28, 2019
इसे भी पढ़ें: तालिबानी हमले के दौरान स्कूल में हुआ विस्फोट, चार छात्र की मौत
बहादुरी ने कहा कि पश्चिम में बदगिस प्रांत में आठ लोगों की मौत हो गई और तीन हजार से ज्यादा घर तबाह हो गए।
अन्य न्यूज़