अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद मची तबाही, 35 की मौत

after-heavy-rains-in-afghanistan-35-killed

अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा मोचन प्राधिकरण के प्रवक्ता हशमत बहादुरी ने कहा कि शुक्रवार सुबह आई बाढ़ में उत्तरी फरयाब प्रांत में कम से कम 12 और पश्चिमी हेरात प्रांत में 10 लोगों की मौत हो गई।

काबुल।अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में 35 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घर बह गए हैं। इससे देश के सुदूर गांवों से संपर्क टूट गया है।अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा मोचन प्राधिकरण के प्रवक्ता हशमत बहादुरी ने कहा कि शुक्रवार सुबह आई बाढ़ में उत्तरी फरयाब प्रांत में कम से कम 12 और पश्चिमी हेरात प्रांत में 10 लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: तालिबानी हमले के दौरान स्कूल में हुआ विस्फोट, चार छात्र की मौत

बहादुरी ने कहा कि पश्चिम में बदगिस प्रांत में आठ लोगों की मौत हो गई और तीन हजार से ज्यादा घर तबाह हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़